बड़ी ख़बर- शिक्षा विभाग का एक और कारनामा आया सामने,भारी संख्या में स्कूलों में लग सकते हैं ताले

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में आए दिन शिक्षा विभाग के नए कारनामे सामने आते रहते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर से ऐसा ही कारनामा सामने आया है। शिक्षा विभाग ने समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिए हैं। ऐसे में जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई तो प्रदेश के 600 से भी ज्यादा स्कूलों में ताला लग सकता है।

Ad
Ad


उत्तराखंड शिक्षा विभाग के कारनामे भी अजब हैं। विभाग अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में रहता है। अब फिर से एक और कारनामा सामने आया है। जहां एक ओर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर विभाग ने बिना किसी पूर्व तैयारी के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिए गए हैं।


विभाग से फैसले से 600 से ज्यादा स्कूलों पर लग सकता है ताला
विभाग के इस फैसले 600 से ज्यादा स्कूल प्रभावित हो रहे हैं। जल्द ही अगर कोई व्यवस्था नहीं की गई तो इन 600 से ज्यादा स्कूलों में ताला लग सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौड़ो वाली में एक शिक्षक और 116 छात्र-छात्राएं हैं।


लेकिन विभाग ने स्कूल में संबद्ध शिक्षक की संबद्धता खत्म कर दी है। इसी जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माडावेला में 135 छात्र-छात्राएं हैं। जबकि खानपुर ब्लॉक जिला हरिद्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगावाला में 106 छात्र-छात्राएं हैं। लेकिन शिक्षक एक ही है।


प्रदेश के अन्य जिलों का भी यही है हाल
ऐसे में स्कूलों में इधर-उधर से संबद्ध शिक्षकों की संबद्धता खत्म होने से स्कूल शिक्षक विहीन हो रहे हैं। हाल ये है कि अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई तो इन स्कूलों में ताला लग सकता है। प्रदेश के टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों के स्कूलों का भी कुछ यही हाल है।


इतना ही नहीं 332 कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त होने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीईओ, बीईओ कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।