सोनिया बनी संसदीय दल की नेता राहुल को यह पद देने की उठी मांग
दिल्ली skt. com
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस 99 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. CWC की मीटिंग में राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है. अब कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस की संसदीय दल के नेता चुना गया है.
सूत्रों ने कहा कि अगर सोनिया गांधी चाहें तो तुरंत फैसला ले सकती हैं या बाद के लिए सुरक्षित रख सकती हैं। हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि बैठकों के दौरान ही फैसला लिया जाएगा।
10 सालों बाद मिला विपक्ष के नेता का पद
2014 में सत्ता से बाहर होने के बाद यह पहली बार होगा कि कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा। पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस यह स्थान पाने में विफल रही क्योंकि 2014 और 2019 दोनों में इसकी संख्या विपक्ष के नेता के लिए जरुरी, सदन की कुल सीटों के आवश्यक 10 प्रतिशत से कम थी।
कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक सुबह 11 बजे होटल अशोक में होगी, जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता और विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्ष इसके प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे और संगठन को मजबूत करने के उपाय सुझाएंगे।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के अलावा अन्य नेता भी इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे। पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया, “कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शाम साढ़े पांच बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें