अंकिता हत्याकांड में एसआईटी ने एक महीने बाद भी चार्जशीट नहीं की दाखिल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

सितम्बर को हुए प्रदेश का बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी एसआईटी टीम मामले में चार्जशीट को कोर्ट के सामने पेश नही कर पाई है।

बताया जा रहा है कि कुछ और पुख्ता सबूतों का अभाव है, जिनके मिलते ही एसआईटी चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी, जिससे आरोपियों को किसी भी तरह की राहत कोर्ट से न मिल सके। वहीं इस पूरे मामले में उप महानिरीक्षक रेणुका देवी जो एसआईटी का नेतृत्व कर रही है।

उन्होंने बताया कि सभी गवाहों के बयान लिए जा चुके है, लेकिन अब तक चंडीगढ़ लैब से एफएसएल की रिपोर्ट हमारे पास नहीं आई है, इसलिए अब तक चार्जशीट जमा नहीं की गई है और हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द चार्जशीट जमा कर सके, जिससे फ़ास्ट ट्रैक में मामले की सुनवाई हो सके।

गौरतलब है कि मामले में जल्द कार्रवाई के लिए थाना पुलिस से जांच हटाकर 24 सितंबर को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी से उम्मीद जताई जा रही थी कि महीने से पहले अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी और जनभावनाओं के तहत आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगी।