श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव से मंत्रमुग्ध होंगे श्रोता गण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लामाचौड हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

लामाचौड के हॉट बाजार स्थित मैदान में आयोजित श्री चार धाम श्रीमद् भागवत कथा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है बड़ी संख्या में लोग श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। भागवत आचर्य कपिल देव शास्त्री जी के मुखारविंद से मधुर कथा से लोग आनंदित हो रहे हैं। कथा के चतुर्थ दिन श्री कृष्ण जन्म के वृतांत का वर्णन किया जाएगा। साथ ही जन्मोत्सव की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी।


लामाचौड़ के हॉट बाजार मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिन शनिवार को लोकप्रिय कथावाचक परम पूज्य कपिल देव जी ने भक्तजनों को ध्रुव,प्रह्लाद कथा सहित हिरण्यकश्यप के उद्धार की अलौकिक कथा का विस्तार से बखान किया।

ध्रुव की भगवान नारायण के प्रति अविरल आस्था के वर्णन के दौरान श्रद्धालुओं की आंखों में आंसुओ की धारा बहने लगी। श्रद्धालु गण बहुत ही भाव विभोर होकर ध्रुव की भक्ति का आनंद उठा रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ, गणमान्य, समाजसेवी सहित सहित सैकड़ों भक्तजन धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही !

कथा में मुख्य आचार्य श्री नवीन जोशी (गुरुजी) ने बताया कि 6 मार्च 2022 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।