पोस्टल बैलेट पर कांग्रेस आक्रमक एडीआरओ को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

प्रदेश में पोस्टल बैलट पर एक बार फिर सियासत गर्म आ रही है मतगणना की 4 दिन शेष बचे हुए हैं इसके बावजूद अभी 50% से अधिक लोगों के पोस्टल बैलट उन तक नहीं पहुंचे हैं और इसके अलावा जिन लोगों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया है उनके मतपत्र भी नहीं पहुंचने की सूचना है।

इस संबंध में हॉट सीट बनी लाल कुआं विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य चुनाव अभिकर्ता पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल की ओर से कांग्रेस के युवा नेता प्रकाश बेलवाल तथा संतोष रावत ने एक ज्ञापन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के 50% से अधिक लोगों के पोस्टल बैलट अभी तक उन तक नहीं पहुंचे हैं और जिन लोगों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया है उनके मत पत्र के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में पहले ही निर्वाचन आयोग को विभिन्न माध्यमों से सूचना दे दी गई है। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एसएसपी तथा अन्य संबंधित लोगों को भी भेजी गई है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.