#T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की उम्मीदों को झटका, स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मुंबई एसकेटी डॉट कॉम

t20 विश्व कप में भारत को अपना अभियान पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करना है भारत को अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है वही भारत के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah अपनी पीठ मांसपेशियों के दर्द की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं उनके बाहर होने से भारत की उम्मीदों को निश्चित रूप से झटका लगा है

दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे हैं.

हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में बुमराह ने दो मैच खेले थे. इसके बाद वह चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए

इसके बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा कोच राहुल द्रविड़ को भी उम्मीद थी कि बुमराह आखिरी समय तक ठीक हो सकते हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की जांच कर रही थी. मगर अब बीसीसीआई ने ही बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.