शाबास -लामाचौड़ के तिलक जोशी ने निशानेबाजी में किया कमाल, फर्स्ट रैंक किया अपने नाम,यहां हुआ स्वागत #shooting

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

लामाचौड़ निवासी तिलक जोशी ने शूटिंग प्रतियोगिता में ऐसा कमाल दिखाया कि ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और अपने अभिभावकों का नाम रोशन कार दिया. उनका कल यहां वासुदेव लॉ कॉलेज में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.

तिलक जोशी से.नि. उप प्रभागीय वनाधिकारी वर्तमान में प्रदेश सदस्य वन पंचायत परामर्श दात्री समिति उत्तराखंड के सुपुत्र हैं.

तिलक जोशी ने 31वीं आल इंडिया मावलंकर प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल निशाने बाज़ी में फर्स्ट रैंक प्राप्त की. वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ में उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.

इस मौक़े पर चंद्र शेखर जोशी ,प्रोफेसर के.सी.जोशी,श्रीमती प्रीति सक्सेना,एस. डी.शर्मा,गौरव जोशी व कपिल जोशी द्वारा मोमेंटो देकर बधाई दी.

बधाई देने में श्री अर्जुन राणा,श्री देवेन्द्र पांडे,श्री प्रवीण चंद, श्री कमल सुनाल, प्रकाश अधिकारी, चंद्र प्रकाश शर्मा,श्री आर.एस. कनवाल व दिनेश पिलखवाल

कैलाश भगत,श्री धीरेंद्र जोशी,श्री चंदन टंनवाल, श्री त्रिलोक कुरिया,श्री रवि कुरिया ,श्री हर्ष सिंह जलाल व श्री कृष्णा पडलिया हर्ष व्यक्त किया कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया.

किया