टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हादसा, रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत, चालक समेत कई यात्री घायल


टनकपुर-चंपावत हाईवे पर शनिवार हादसा बड़ा हादसा होते- होते बच गया. बता दें लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस और डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कुछ यात्री भी चोटिल बताए जा रहे हैं.
रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत
जानकारी के अनुसार चंपावत राष्ट्रीय शनिवार सुबह लोहाघाट डिपो की एक रोडवेज बस और टनकपुर की ओर से आ रही बस की आमने सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है बस लोहाघाट से बरेली की ओर जा रही थी, जबकि डंपर लोहाघाट की ओर आ रहा था.
चालक समेत कई यात्री घायल
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक हरीश जोशी सहित कुछ महिलाएं चोटिल हो गई. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर तक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें