Uttarakhand Board Result 2024 : स्याल्दे के 4 छात्रों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, कृष्णा जोशी ने 12वां स्थान किया प्राप्त

ख़बर शेयर करें
स्यालदे

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्रा प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत तो इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विकासखण्ड स्याल्दे के चार छात्राें ने प्रदेशभर में टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है।

Ad
Ad

स्याल्दे के 4 छात्रों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह

राइका जौरासी के छात्र कृष्णा जोशी ने 12वां स्थान प्राप्त किया है। तो वहीं विवेकानंद मॉर्डन हाई स्कूल देघाट के छात्र रोहित पटवाल ने 15वां स्थान प्राप्त किया है। आर्य इंटर कॉलेज देघाट की छात्रा गार्गी बिष्ट ने 21वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही विवेकानंद मॉर्डन हाई स्कूल देघाट के छात्र हर्षित बलोदी ने 23वां स्थान प्राप्त किया है।

board result 2024
मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा——–

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने छात्रों सहित अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही इंटर उत्तीर्ण छात्रों की गाइडेंस के लिए विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस बार कुल 1 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 1 लाख 179 छात्रों ने परीक्षा पास की। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। जबकि 12वीं के 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 76 हजार 39 छात्रों ने परीक्षा पास की। इसके साथ ही 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

board result 2024

10वीं में पिथौरागढ़ की प्रियांशी नें किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने हासिल किया है। शिवम ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं। आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।