सपा ने भाजपा कांग्रेस पर लगाया प्रदेश मे लूट का आरोप, 70 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याक्षी:चौधरी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी ने भाजपा व कांग्रेस पर प्रदेश में बारी-बारी से लूट मचाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 20 साल बीतने के बाद भी गांव में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है जिससे लोगों को पर्वती क्षेत्र से पलायन करना पड़ रहा है।

इस पलायन और बेरोजगारी के लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर के जिम्मेदार हैं। भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में सिर्फ मुख्यमंत्री विकास योजना लागू कर तीन लोगों को इसका लाभ पहुंचाया है और जनता को बेरोजगारी पलायन और महंगाई से पीटने के लिए छोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश के दौरे के दौरान यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत की। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

समाजवादी पार्टी इस बार पूरे प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में में अपने प्रत्याशी खड़े कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि कुमाऊं में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और जनता के अहम मुद्दों पर हमेशा से उनके साथ खड़ी रही है जिसका निश्चित रूप से पार्टी को लाभ मिलेगा। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने पिछले 5 वर्षों में सभी जन मुद्दों पर जनता के साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई को लड़ा है। प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों से हमेशा जुड़ी रहती है।