रोडवेज की बस में लगा था सीएम का फोटो आयोग के ऐप पर हो गया वीडियो वायरल उड़नदस्ते को 16किमी0 दौड़कर करनी पड़ी यह कार्यवाही (देखए वीडियो)

ख़बर शेयर करें

नैनीताल skt. com

Ad
Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगा विज्ञापन को हटाने के लिए जनपद नैनीताल के निर्वाचन विभाग के उड़नदस्ते को 16 किलोमीटर तक रोडवेज की गाड़ी का पीछा किया गया

रोडवेज की बस का किया चुनाव आयोग की टीम ने पीछा

आखिरकार जोलीकोट के समीप उत्तराखंड सरकार की सरकारी रोडवेज गाड़ी को रोककर — भीमताल और भवाली से गाड़ी का पीछा करते हुए आए उड़नदस्ते की टीम ने — रोडवेज की सरकारी गाड़ी में चिपकाए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पोस्टर को हटाकर राहत मिली ।।

हल्द्वानी निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर नैनीताल बस स्टेशन में रोडवेज की गाड़ी की फोटो खींचकर सी विजुअल एप में डाउनलोड कर दी गई ।। सी विजुअल एप में शिकायत दर्ज करने पर आखिरकार उत्तराखंड रोडवेज की सरकारी बस से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पोस्टर को हटाना पड़ा