उत्तराखंड की दो सीटों के प्रत्याशियों लिए जारी है कांग्रेस का मंथन, यहां फंस रहा पेंच

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में भी लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव का बिगुल बज चुका है। प्रचार- घोषणाओं के दौर में चुनावी अभियान अपने चरम की और बढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस ने अभी उत्तराखंड की दो सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है।

Ad
Ad


दो सीटों के प्रत्याशियों लिए जारी है कांग्रेस का मंथन
बता दें कांग्रेस पिछले 48 घंटे के मंथन के बाद भी दोनों सीटों के लिए टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दोनों सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया। लेकिन अभी प्रत्याशियों के नामों पर फैसला होना बाकी है।

यहां फंस रहा पेंच
हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र के लिए टिकट मांग रहे हैं। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इस बात पर अड़े हैं कि यहां से हरीश रावत खुद मैदान में उतरे। वहीं नैनीताल सीट पर कई दावेदार होने से आपसी खींचतान चल रही है। नैनीताल सीट से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी के नामों की चर्चा है।

जातीय समीकरण के हिसाब से मजबूत प्रत्याशी हैं आर्य
बता दें इन नामों में यशपाल आर्य के नाम पर तकरीबन सहमति है। लेकिन यशपाल आर्य चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि पार्टी में एक बड़ा वर्ग नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट के जातीय समीकरण के हिसाब से आर्य को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देख रहा है।

प्रचार में पिछड़ी कांग्रेस
भाजपा ने अपनी पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। जिसके बाद उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। भाजपा की तुलना में कांग्रेस प्रचार में पिछड़ रही है। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रचार के लिए मोर्चा संभाल लिया है। लेकिन कांग्रेस में हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर सहमति नहीं बन रही है।