हल्द्वानी -अतिक्रमण पर प्रशासन की टेड़ी नजर, खाली कराए फुटपाथ

ख़बर शेयर करें

Haldwani skt.com

Ad
Ad

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के द्वारा नगर निगम को साथ लेकर सड़कों के किनारे बने फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने अभियान लगातार जारी है पिछले कई दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत फुटपाथ पर लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त रूप अपनाया है।

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में आज काठगोदाम और रामपुर रोड क्षेत्र में नैनीताल रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया ।

सड़क किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ को घेर रखा था इस पर उनके द्वारा चेतावनी दी गई और फुटपाथ खाली कराया, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया डीएम नैनीताल के निर्देश पर नैनीताल रोड, रामपुर रोड एवं कालाढूंगी रोड पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है ।

ऐसे में उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सड़क के किनारे फुटपाथ पर किसी भी तरह से अतिक्रमण ना करें ऐसे में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी इस दौरान नगर निगम के सहायक आयुक्त गणेश भट्ट समेत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।