JEE Main 2024 Paper 2 Result जारी,पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

JEE Main 2024 Paper 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2024 paper 2 result जारी कर दिया है. जेईई मेन सेशन 2 का पेपर देने वाले 36,707 BArch कैंडिडेट्स और 16,228 BPlanning कैंडिडेट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबासइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. BArch और BPlanning के दो कैंडिडेट्स ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है.


एनटीए ने बताया कि तीन उम्मीदवारों का जेईई मेन पेपर 2 परिणाम 2024 अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण रोक दिया गया है. Gender-wise जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क में सुलग्ना बसाक महिला टॉपर और मुथु आर पुरुष टॉपर हैं. बीप्लानिंग के पेपर 2बी में कोलासानी साकेत प्रणव और अरुण राधाकृष्णन ने पुरुष उम्मीदवारों में पहला स्थान, हिमांशी मिश्रा ने महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया है.


मुथु आर और कोलासानी साकेत प्रणव ने पहले सत्र में भी परीक्षा में टॉप किया था. एनटीए ने इस साल 24 जनवरी को जेईई मेन 2024 पेपर 2 सत्र 1 परीक्षा आयोजित की थी