doon breaking -विधानसभा सभा में बैकडोर से हुई भर्ती हुई निरस्त
विधानसभा देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
विधानसभा में बैकडोर भर्ती को लेकर मचे बवाल के बीच, सबकी निगाह अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निर्णय पर टिकी हुई थी। जनता जनरल खंडूडी की बेटी से कड़क फैसले की उम्मीद कर रही थी।
शनिवार को ऋतु ने अपना फैसला सुनाया तो यह तेवर और तासीर के अनुसार जनरल खंडूड़ी के करीब ही था। उन्होंने बिना झिझक विधानसभा के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय को अपने सामने सील कर, अपना सियासी भी ग्राफ बढ़ा दिया है।समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई
विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि
2016 की 150 पद
2020 तक की 6
2021 तक की 72 भर्ती निरस्त
नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई.
6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम तदर्थ
तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें