आरबीआई ने किये कई बदलाव, 1 अगस्त से आपकी जेब पर चलेगी कैची

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम

भारतीय रिजर्व बैंक ने लेनदेन के मामले में कई परिवर्तन किए हैं। अब महीने में 5 बार ट्रांजैक्शन करने के बाद छठी ट्रांजैक्शन के लिए आपके जेब से ₹ 21काट लिए जाएंगे। इससे पूर्व 20 रुपए काटे जा रहे थे। 1 अगस्त से पेट्रोल एवम डीजल की कीमतें हर महीने की 1 तारीख को है तय की जाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को भी अब ट्रांसक्शन के लिए अफले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

*अब आप विस्तार से जानिए की 1अगस्त से आरबीआई ने क्या परिवर्तन किया है*

भारतीय रिजर्व बैंक 1 अगस्त से कई ऐसी योजनाएं लागू कर रहा है ज जिससे आपकी जेब पर निश्चित रूप से बोझ पड़ेगा।

नई लेनदेन प्रक्रिया के तहत अब आपको महीने में चार के बजाय पांच मुक्त ट्रांजैक्शन मिलेंगे लेकिन इसके बाद अभी ट्रांजैक्शन के लिए आपको ₹221 अदा करने पड़ेंगे। वही कमर्शियल बैंकों ने भी अपने लेनदेन के लिए मुक्त ट्रांजिशन के बाद अगली ट्रांजैकन के लिए ₹115 से बढ़ाकर ₹117 कर दिया है। सभी केंद्रों पर गैर वित्तीय लेनदेन पर भी ₹55 से बढ़ाकर ₹7 7कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को ही अब चार मुक्त ट्रांजैक्शन के बाद अगली ट्रांजैक्शन के लिए अपनी जेब से डेड सो रुपए खर्च करने होंगे ।यह होम ब्रांच एवम नॉन होम ब्रांच पर जमा एवम निकासी दोनी को शामिल माना जाएगा। 1 अगस्त से ही पेट्रोलियम कंपनियां अब सिलेंडर और पैटल एंड डीजल की कीमतें तय करेंगी। 1 अगस्त को सिलेंडर की नई कीमते आएंगी।

नए नियमों के तहत अब आरबीआई ने बल्क पेमेंट क्लीयरिंग हाउस को हफ्ते के सातों दिन चालू रखने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन छुट्टी के दिन भी अकाउंट में आ जाएंगे इससे पहले बल्ब पेमेंटक्लीयरिंग हाउस सिर्फ कार्यदिवस के दिन ही खुल रहता था।

आर्यमान