कार्यवाही -खनन विभाग ने सीज किया 4 हजार घन मी0 उपखनिज
रामनगर एसकेटी डॉट कॉम
प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने रामनगर के कोसी नदी में अवैध खनन को पकड़ा है अवैध खनन में रेता और आरबीएम तथा बोल्डर शामिल है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए इसे सीज कर दिया।
रामनगर के ढिकुली के नदिया पड़ाव रिजल्ट में अचानक छापेमारी की जहां रिजॉर्ट स्वामी द्वारा अवैध रूप से 2909 आरबीएमऔर 1153 घनमीटर बोल्डर को बरामद किया जो कि कोसी नदी से खनन करके जमा कराया गया था रिजॉर्ट ल्स्वामी प्रकाश चंद जोशी पुत्र चंद्र प्रकाश जोशी के द्वारा यह खनन कराया गया जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उप खनिज नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले को रिसोर्ट के प्रबंधक कौसानी अल्मोड़ा निवासी मुकेश कांडपाल को सौंपा है। तथा उन्हें उसे किसी भी तरह से खुर्द बुर्द ना करने की चेतावनी दी है।
छापेमारी के दौरान अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा एसडीम रामनगर तथा खनन विभाग के सर्वेयर मौजूद रहे अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितनी भी ऊंची पहुंच कर क्यों ना हो।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें