आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी, कांग्रेस ने कमेटी का किया गठन

ख़बर शेयर करें

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है। लोकसभा चुनावों की तैयरी में सबी जोरों-शोरों से जुट गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों और नगर निगम चुनावों के लिए कमेटी का गठन कर लिया है।

Ad
Ad


आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
राजधनी दून में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जिसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि आगामी नगर निगम और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

आने वाले चुनावों में कांग्रेस अच्छी जीत हासिल करेगी
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि ये कमेटी मजबूत कमेटी के तौर पर सामने आयेगी और बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उनका कहना है कि उन्होंने एक बैंलेस टीम बनाई है। जिसमें हर धर्म, समुदाय और जाति को लोगों को शामिल किया गया है। इसमें 21 उपाध्यक्ष, 31 महामंत्री, 32 सचिव के साथ ही दो मीडिया प्रभारी शामिल हैं। जबिक कांग्रेस के 19 वरिष्ठ नेताओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

लोगों के बीच जाएगी कांग्रेस
जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि लोकसभा चुनावों और नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी, महंगाई, स्मार्ट सिटी और मलिन बस्ती के नाम पर जो शोषण किया जा रहा है इन मुद्दों को लेकर जनात के बीच जाएंगे। इसके साथ ही ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध भी करेगी।