Premanand ji Maharaj Health Update: ICU में हैं…,प्रेमानंद जी महाराज की बिगड़ी तबीयत!, जानें क्या है सच्चाई?

Ad
ख़बर शेयर करें
Premanand ji Maharaj Health Update TODAY IN HINDI

Premanand ji Maharaj Health Update बीते दिनों वंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा अनिश्यितकाल के लिए स्थगित कर दी। उनके दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्त इसको लेकर काफी मासूस है।

हालांकि इसके बाद से ही प्रेमानंद महाराज को लेकर भ्रामक तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लग गए। जिसमें उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक वीडियो में तो उन्हें आईसीयू में ही दिखा दिया। तो वहीं किसी ने कहा कि उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसी बीच अभ प्रेमानंद महाराज जी ने खुद अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है।

क्या आईसीयू में है प्रेमानंद जी महाराज? Premanand ji Maharaj Health Update Today

इंटरनेट पर Premanand ji Maharaj के भ्रामक वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो स्वस्थ नहीं है। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसी बीच मंगलवार सुबह एकांतिक वार्ता में प्रेमानंद महाराज जी ने खुद ही इसका खंडन किया। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @bhajanmarg_official पर एक वीडियो डाला गया। जिसमें वो इन अफवाहों को नाकार। उन्होंने कहा कि जो लोग बता रहे है कि हम अस्पताल में भर्ती हैं। वो ये देखें कि हम एकांतिक वार्ता में लगातार स्वस्थ्य दिख रहे हैं।

इंटरनेट पर फैलाई जा रही भ्रमित खबरें

रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीराधा केलिकुंज में मंगलवार की सुबह प्रेमानंद महाराज ने एकांतिक वार्ता की। जिसमें एक श्रद्धालु ने कहा कि आपके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। इसपर संत प्रेमानंद जी ने कहा कि हम तो तीन दिन से बड़ी जोर से एकांतिक वार्ता कर रहे हैं। वो लोग एकांतिक वार्ता को देख लें।

View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)

झूठ का चलन अधिक हो गया है

वगुप्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि कलियुग का कुछ ऐसा प्रभाव है कि झूठ का चलन ज्यादा हो गया है। पता ही नहीं चलता कि लोग सच कब बोल रहे हैं। सत्य बोलना कठिन हो गया है। जहां हमें विश्वास है, वहा भी झूठ का प्रयोग हो रहा है। झूठ से हमे बचना चाहिए। आज के दौर पर ये कहा जा सकता है कि झूठ का बड़ा और सच का छोटा क्षेत्र रह गया है। ये मोबाइल ही हमसे झूठ बुलवाता है।

सूजी आंखें, लाल मुंह, कांपती आवाज सुनकर भक्त चिंतित

फेक तस्वीरों के अलावा भी भक्त उनकी हाल की वीडियो देखकर भी चिंतित हो गए थे। दरअसल प्रेमानंद जी महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट @bhajanmarg_official से भी एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें वो भक्तों को प्रवचन देते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी आंखें नहीं खुल पा रही थी। साथ ही चेहरा सूजा हुआ और आखें लाल नजर आ रही थी। आवाज भी हल्की कांप रही है। वीडियो में प्रेमानंद जी का स्वास्थ्य देखकर भक्त भावुक हो रहे हैं। साथ ही उनकी हेल्थ की चिंता भी कर रहे थे।