डोली से गर्भवती को 8 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचाया, 108 एंबुलेंस में ही हुई डिलीवरी
चंपावत के सील गांव से फिर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो ना केवल स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाती है बल्कि ये पहाड़ों के लिए किए जाने वाले उन दावों की भी पोल खोलती है जो सरकार आए दिन करती है। लेकिन वो धरातल पर कहीं नजर नहीं आती हैं। सील गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने महिला को डोली के सहारे 8 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। वहां से एंबुलेंस में गर्भवती को अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया।
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ सील गांव में एक महिला गोविंद सिंह की पत्नी कमला देवी को प्रसव पीड़ा हुई। गांव तक सड़क ना होने के कारण महिला को ग्रामीणों ने डोली के सहारे 8 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई व खतरनाक रास्तों को पार कर रोड तक पहुंचाया। पातल से गर्भवती महिला को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था इसी दौरान महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। गर्भवती की जंगल के बीच 108 में ही डिलीवरी करवानी पड़ी। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
सड़क ना होने से गांव के कई लोग गंवा चुके हैं जान
आशा कार्यकत्री निर्मला, महिला के पति गोविंद सिंह व गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह ने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा के तीन साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। सड़क सुविधा न होने से इलाज समय पर ना मिल पाने के कारण गांव में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसमें 11 साल का बच्चा तक शामिल है। गांव वाले लगातार सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी सील गांव आज तक सड़क सुविधा से वंचित है।
आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क
गांव वालों का कहना है कि प्रशासन बार-बार आश्वासन देता है पर करता कुछ नहीं है और ना ही मुख्यमंत्री अपनी घोषणा की ओर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा इस बार ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था जिसके बाद डीएम चंपावत गांव में आए थे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें