पुलिस को मिला साध्वी आत्महत्या मामले में 7 पन्नों का मिला सुसाइड नोट, आखिर क्या था सुसाइड नोट में, पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

धर्मनगरी हरिद्वार में गत दिवस पूर्व साध्वी की 5 मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाले मामले में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है उल्टा इस मामले में सस्पेंस अभी तक बना हुआ है जानकारी के अनुसार बता दे कि हरिद्वार में बहादराबाद के शांतरशाह स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल की 24 साल की साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि पुलिस को मौके से साध्वी देवांग्या का सात पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है लेकिन इस सुसाइड नोट में किसी को भी इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है जिससे पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर फिर क्यों साध्वी ने मौत को गले लगाया।लेकिन बता दें कि सुसाइड नोट में साध्वी ने खुद को सांसारिक जीवन के लायक खुद को नहीं बताया है।

Ad
Ad

मध्य प्रदेश की तहसील हलौरा के मंदसौर जिले की मूल निवासी देवांग्या 2018 से पतंजलि में रह रही थीं। वह योग की पढ़ाई करने के साथ अध्यापन का कार्य भी कर रही थीं।गत दिवस को वैदिक गुरुकुल के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने उनको खून से लथपथ पड़े देखा तो इसकी सूचना कर्मचारियों को दी। कर्मचारी साध्वी को लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक साध्वी के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। साध्वी के आत्महत्या करने के कारणों की पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।