धर्म परिवर्तन के लिए बुलाया चर्च में दिया पैसों का लालच, विरोध करने पर की गाली गलौज, मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं में बीते दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर एक मामला रामनगर क्षेत्र से सामने आ रहा था जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इस समय एक बड़ा मामला रुड़की से धर्म परिवर्तन को लेकर आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दे कि यहां के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र केसोलानी पुरम में चर्च पर हुए हमले में बीती रात नया मोड़ आ गया। कुछ लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि उनको चर्च में बुलाया गया था और दो-दो लाख रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया था। यह भी कहा गया है कि धर्म परिवर्तन करने पर नौकरी देने और और फ्री में बच्चों को पढ़ाने का भी लालच दिया गया था।

Ad
Ad

इतना ही नहीं आरोप है की हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द कहे गए, जिसका विरोध करने पर उनको गिालियां दी गई। मारपीट करते हुए सोने की चेन और अन्य सामान भी छीन लिया गया। इन आरोपों के बाद पुलिस अब मामले की इस एंगल से भी जांच कर रही है। दोनों पक्षों की ओर से उतहरीर मिलने के बाद पुलिस सतर्क भी है।रुड़की के सोलानी पुरम में एक चर्च पर हमला कर प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी गई थी, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मामले में छह नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

तहरीर देने वाली युवती ने बताया की उनको तरह-तरह के लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की बात की जा रही थी, लेकिन जब हमारे भगवान को गालियां दी गई तो उसने विरोध किया। उसके साथ मारपीट भी की गई। उसका कहना है कि उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उन्हें लोगों से बचाया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।