पुलिस का एक्शन- सीओ भवाली एवम एसओ तल्लीताल का ट्रांसफर




कई सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर
नैनीताल
सीओ भवाली को ट्रांसफर प्रमोद साह को आईआरबी देहरादून ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें आज से रिलीव कर दिया है। थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा का अल्मोड़ा ट्रांस्फ़र कर दिया। है।
निर्वाचन आयोग ने इनके ट्रांसफर के दिए थे आदेश।। घटना के दिन सिपाही अमित चौहन गन लेकर खड़ा था। उन्हें भी ट्रान्सफर कर दिया है। सिपाही उदय सिंह राणा को भी भी ससपेंड किया।। दर्ज एफआईआर की लगातार जांच के की जा रही है राजनैतिक दलों के लोगो से पूछ ताछ जारी जो वीडियो में दिख रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले बेतालघाट के एसओ को ससपेंड भी किया जा चुका है।
घटना के दिन जो लालगाड़ी घटना के दिन मौके पर खड़ी थी जिसमे हथियार रखे थे। उसे कब्जे में लिया है उसके स्वामी को तलाश किया जा रहा है। रात्रि अफ़सर नैनीताल को भी सस्पेंस किया है।बेतालघाट एसओ को पहले ही ससपेंड कर दिया। नैनीताल पुलिस पूरी विवेचना करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें