PM के दौरे से पहले सियासत तेज, हमलावर हुआ विपक्ष, कहा चुनाव की चिंता छोड़ मणिपुर का जानें हाल

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तंज कसा है।

Ad
Ad

पीएम मोदी के दौरे से पहले सियासत तेज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्हें उत्तराखंड आने के बजाए मणिपुर जाना चाहिए। जहां मानवता शर्मसार हुई है।

माहरा ने पीएम मोदी को प्रचार मंत्री बताते हुए कहा कि उन्हें इस समय चुनाव की चिंता छोड़ मणिपुर के लोगों का हाल जानना चाहिए। मणिपुर की जनता को पीएम की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है।

हमलावर हुआ विपक्ष
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर आपदा के वक्त प्रधानमंत्री उत्तराखंड क्यों नहीं आए। उनके दौरे से राज्य में सरकारी धन की बंदर बांट होगी। उनके दौरे से प्रदेश को कुछ नहीं मिलेगा। उल्टा सरकारी धन खर्च कर राजकोष का नुकसान होगा।

पीएम के दौरे को बताया अनावश्यक
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ दौरा है। जिसको लेकर विपक्ष ने सियासत तेज कर दी है। इसके साथ ही उनके दौरे को अनावश्यक बताया है।