खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रहे थे खिलाड़ी, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, आठ घायल


चमोली से हादसे की खबर सामने आ रही है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रहीं छात्राओं का वाहन अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में छह छात्राओं समेत कुल आठ लोग घालय बताये जा रहे हैं।
चमोली में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा खिलाड़ियों का वाहन
घटना बुधवार रात आठ बजे का है। जानकारी के अनुसार बुधवार को गोपेश्वर में जिला स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। बुधवार को ही सभी प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद टीमें वापस भी लौट गई। पोखरी से अलग-अलग आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की टीमें पहुंची हुई थी। सलना गांव से करीब दो किमी पहले चौलांडी गदेरे के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
तीन की हालत गंभीर
हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी पोखरी पहुंचाया। बताया जा रहा है चालक और दो छात्राओं को गंभीर चोट आई है। तीनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें