भूपेश के लिए वार्ड 60 की जनता हुई लामबंद

Ad
ख़बर शेयर करें

आज वार्ड 60 गौजाजाली से पार्षद का चुनाव लड़ रहे भूपेश जोशी के समर्थन मे आपार जनसर्थन मिल रहा है । लोगों के सहयोग से विशाल रैली निकाली गई।

रैली में पवन सूत हनुमान जी की झांकी के दर्शन भी कराये तथा महिलाओ बुजुर्गो तथा युवा पीढ़ी का बहुत अधिक सहयोग रहा। बड़ी संख्या में लोगो ने भागीदारी
रैली की। भूपेश ने कहा कि जनता उनके लिए सामने आ रही है। उनके सहयोग से वह वार्ड के लिए सभी योजनाओं को लाभान्वित करने के लिए हर स्तर से प्रयास करेंगें।

रैली में केशव दत्त पलड़िया, राजू जोशी, महेश शर्मा, गणेश जोशी, पंकज जोशी, अतुल शर्मा, विजय मेहरा, गिरीश पलड़िया, दीपक शर्मा, देवेंद्र अधिकारी, मनोज शर्मा, अभय पलड़िया, दीप तिवारी, विवेक शर्मा, चंद्रा जोशी, गंगा कफल्टिया, पूजा पलड़िया, ओमश्री कश्यप, जानकी दानी, सिमरन यादव, रितेश जोशी, आदि कई लोग थे