#pension #policyनई पेंशन पॉलिसी का उत्तराखंड में विरोध शुरू, कांग्रेस ने लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार की नई पेंशन पॉलिसी का उत्तराखंड में विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड में इसका विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस पॉलिसी को लेकर कई आरोप भी लगाए हैं।

Ad
Ad

नई पेंशन पॉलिसी का उत्तराखंड में विरोध शुरू
केंद्र सरकार की नई पेंशन पॉलिसी का मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड में विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस नई पेशन पॉलिसी को लेकर आरोप लगाए हैं कि इसके द्वारा बीजेपी सरकार ने सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है. उत्तराखंड में इस नई पेशन पॉलिसी को लेकर कांग्रेस जनता और सैनिकों के बीच में जाने की तैयारी कर रही है।

वन रैंक वन पेंशन को लेकर सैनिकों के साथ हुआ विश्वासघात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले वन रैंक वन पेंशन को लेकर सैनिकों के साथ विश्वासघात हुआ है और अब इस तरह से ठगने का काम एक बार फिर सरकार ने किया है। वहीं कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि सेना में डिसेबिलिटी पेंशन के दो हिस्से होते थे।

एक सर्विस एलीमेंट और दूसरा डिसेबिलिटी एलीमेंट। जो सैनिक सेवा के बाद स्वस्थ वापस आते थे उन्हें सर्विस एलीमेंट मिलता था। जिन्हें सेवा के दौरान किसी तरह की डिसेबिलिटी हो जाती थी तो उन्हें डिसेबिलिटी एलीमेंट मिलता था। इन दोनों को मिलाकर डिसेबिलिटी पेंशन बनती थी। अब इस पॉलिसी के जरिए डिसेबिलिटी एलीमेंट को खत्म कर दिया गया है