जंगल की आग हो रही बेकाबू, अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे और रानीखेत-रामनगर हाईवे पर रोकनी पड़ी आवाजाही

ख़बर शेयर करें



प्रदेश में जंगल की आग तांडव मचा रही है। पहाड़ों पर आग के कारण जंगल के जंगल जलकर खाक हो गए हैं। अल्मोड़ा में शनिवार को आग बेकाबू हो गई। आग इस कदर तक फैल गई कि हाईवे पर आवाजाही को बंद करना पड़ा। आग के कारण अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे और रानीखेत-रामनगर हाईवे पर आवाजाही रोकनी पड़ी।

Ad
Ad


प्रदेश में जंगलों के धधकने का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। अल्मोड़ा में जंगल की आग का तांडव ऐसा हुआ कि हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब एक बजे अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे के पास जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और आग हाईवे के किनारे पहुंच गई। हाईवे के किनारे उठती आग की लपटों और घने धुएं के बीचे वाहनों को चलाना संभव नहीं हा पाया। जिस कारण थोड़ी देर के लिए हाईवे पर आवाजाही को रोकना पड़ा।

जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग
हाईवे पर आग लगने के कुछ ही देर बाद आग करबला में संचालित होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास तक पहुंच गई। आग को तेजी से फैलता देख विद्यार्थियों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे किनारे जंगलों में लग रही आग के कारण कई चीड़ के पेड़ों में भी आग लग रही है। जिस कारण कई पेड़ों के जलकर गिरने का लगातार खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।

रानीखेत-रामनगर हाईवे पर भी रोकनी पड़ी आवाजाही
रानीखेत के ताड़ीखेत में जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई और रानीखेत-रामनगर हाईवे तक पहुंच गई। हाईवे पर लगी आग के कारण चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। सड़क पर चारों ओर धुंआ होने के कारण सड़क का दिखना बंद हो गया। जिस कारण हाईवे पर आवाजाही को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई। जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई।