पेपर लीक मास्टरमाइंड ने उगला राज, 220 परक्षार्थियो की जगह खुद बैठकर दी है परीक्षा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मेरठ skt. com

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर लीक मामले में बड़ा खुलासा आया है पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राजीव नाइन मिश्रा पुलिस के हफ्ते चढ़ गया थोड़ा उसने बड़ा राज खोलते हुए कहा कि वह विभिन्न परीक्षाओं में 220 अभ्यर्थियों की जगह पर खुद बैठकर परीक्षा दे चुका है ।

प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा विभिन्न परीक्षाओं में 220 अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठा चुका है। 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी भी मुहैया करा चुका है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर के उत्तर भी बता चुका हैं।

राजीव नयन के मोबाइल से डेटा रिकवर करने के लिए फोरेसिंक लैब भेजा जा रहा है। ताकि उनके सबूत हासिल हो सकें, जिसे एसटीएफ विवेचना का हिस्सा बना सकें। यही कारण है कि एसटीएफ ने राजीव को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है।

प्रयागराज के थाना मेजा स्थित अमोरा गांव निवासी राजीव नयन मिश्रा हाल में भरतनगर जेके रोड भोपाल में रहता हैं। डमी कैंडिडेट बनाकर साल्वरों से 120 से ज्यादा परीक्षाएं दिलाने वाले राजीव 40 से ज्यादा युवकों को नौकरी भी दिला चुका है। इसमें राजीव के कुछ रिश्तेदार भी शामिल है।
डमी कैंडिडेट बनाने के लिए वह हर परीक्षा में 5 से 6 लाख रुपए लेता था। पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को उत्तर रटाने के मामले में 50 हजार से एक लाख तक रकम वसूलता था। रीवा के शिव महाशक्ति रिसार्ट में तीन सौ अभ्यर्थियों भी इतनी ही रकम तय की गई थी। इस हिस्सेदारी में रवि अत्री और अभिषेक भी शामिल था।

इम्तिहान का खिलाड़ी
एसटीएफ पहली बार भोपाल पहुंची तो पता चला कि अभ्यर्थी कह रहे थे कि किसी भी परीक्षा को पास करनी है, तो राजीव नयन मिश्रा से मिलो। वह आसानी से कोई भी परीक्षा पास करा देता है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि राजीव फोटोशाप एप से आधी साल्वर की व आधी अभ्यर्थी की मिलाकर एक फोटो बनाता था।

वह अभ्यर्थी व साल्वर के चेहरे, दोनों से मिलती-जुलती दिखती थी। इसे प्रवेश पत्र पर चिपका कर नया प्रवेश पत्र बनाता था। परीक्षा केंद्र में फोटो के मिलान के समय हर बार पुरानी फोटो बताकर बदलाव का झांसा देता था। परीक्षा दिलाने में सफल हो जाता था। साल्वरों को बैठाकर भी करोड़ों की रकम कमा चुका है।

राजीव नयन से जुड़े लोग रडार पर
राजीव नयन मिश्रा के बाद रवि अत्री और दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल विक्रम पहल की धरपकड़ की जा रही है। साथ ही राजीव से जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है। उसकी दोनों महिला मित्रों के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। ताकि परीक्षा के सेंधमारी के बारे में अन्य आरोपितों तक पहुंचा जा सकें। राजीव नयन के मोबाइल से एसटीएफ अहम जानकारी जुटाने में लगी है। उसके मोबाइल को फाेरेसिंक लैब भेजा गया है। क्योंकि राजीव नयन अपने मोबाइल फोन से काफी डेटा डिलीट कर चुका है।