प्रदेश में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक, चार साल की मासूम पर किया हमला

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में दिन पर दिन गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमले के कई मामले सामने आए हैं। मंगलवार देर रात गुलदार ने पौड़ी में एक मासूम पर हमला कर दिया। इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गई।

Ad
Ad


गुलदार के हमले की की खबरे अक्सर प्रदेश के अलग-अगल क्षेत्रों से सामने आती रहती हैं। इसी बीच पौड़ी से खबर सामने आ रही है। जहां गुलदार ने शहर से सटे चंदोला राई गांव में चार साल की बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

बच्ची का अस्पताल में चल रहा इलाज
चंदोला राई गांव में देर रात गुलदार ने एक चार साल की बच्ची पर हमला कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची खतरे से बाहर है। बच्ची को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

गुलदार के हमले से गांव में डर का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आए दिन गुलदार दिखाई देता है। जिस से कोई भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है। बच्ची पर हमले के बाद से पूरे गांव में डर का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन जिला चिकित्सालय पहुंचे। जबकि गांव में वन विभाग की टीम तैनात है।