ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ अभियान में नैनीताल पुलिस ने 150 असहाय बच्चों का करवाया जनपद के 20 स्कूलों में दाखिला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ अभियान में नैनीताल पुलिस ने 150 असहाय बच्चों का करवाया जनपद के 20 स्कूलों में दाखिला, डी0जी0पी0 उत्तराखण्ड की पहल तथा एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में पुलिस ने हासिल किये सार्थक परिणाम।

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में माह मार्च से चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ में सार्थक परिणा हासिल करने के लिये श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के सफल निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम के नोडल अधिकारी श्री नितिन लोहन, सी0ओ0 आपरेशन्स के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 167 बच्चों का चिन्ह्किरण कर 150 बच्चों को जनपद के प्रमुख विद्यालयों- 05 प्राईवेट स्कूल (रेनबो पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, दीक्षान्त इन्टरनेश्नल स्कूल हल्द्वानी, आईडल पब्लिक स्कूल, दीना कॉन्वेन्ट स्कूल हल्दूचौड, सर स्टैफन हाकिंन पब्लिक स्कूल बागजाला, सुमित पब्लिक स्कूल) समेत अन्य 15 सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया गया। जिसमें स्कूल प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं एन0जी0ओ0 के सहयोग से असहाय बच्चों को उनके बेहतर कल के लिये किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।
इन सभी शिक्षण संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सक्रिया सहभागिता से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुक्त अभियान में अच्छे परिणाम हासिल किये गये हैं।
नैनीताल पुलिस आप सभी के अथक प्रयासों व सहयोग के लिये हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करती है। साथ ही सभी से यह अपील करती है कि इस मुहिम में बढ चढकर पुलिस का सहयोग करें।

पुलिस टीम

1- निरीक्षक ललिता पाण्डेय
2- उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर
3- उपनिरीक्षक भूपेन्द्र मेहता
4- उपनिरीक्षक मनोज कोठारी
5- म0हे0का0 रेखा अधिकारी
6- म0हे0का0 आनन्दी सती
7- कानि0 प्रमोद राणा
8- कानि0 हरजीत सिंह
9- कानि0 किशन सिंह
10- कानि0 मोहन किरोला
11- कानि0 महबूब आलम
12- कानि0 मोहन जोशी
13- म0का0 लक्ष्मी वर्मा
14- म0का0 बीना त्रिकोटी
15- म0का0 दीपा सामन्त
16- म0का0 दीपा सिंह
17- म0का0 ममता कश्यप
18- म0का0 पार्वती