वन विकास निगम के अधिकारियों की मिली भगत से एक ही धर्मकांटा एसोसिएशन को अलग अलग नामों किया पंजीकरण करोड़ो रुपए का घपला आया सामने

ख़बर शेयर करें

एक अंशधारक ने मामले का भंडाफोड़ के शासन में की शिकायत

Ad
Ad

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

वन विकास निगम उत्तराखंड जो कि गोला नदी से उपखनिज निकासी के लिए कार्यदायी संस्था है के अधिकारियों ने एक ही परिवार के सदस्यों के साथ साठगांठ कर गोला उपखनिज की तूलाई के लिए पिछले 20 सालों से घपला चल रहा है

वर्ष 2004 में इस हल्द्वानी लालकुआ धर्मकांटा ओनर वेलफेयर को नदी के विभिन्न गेटों पर उप खनिज की तुलाई का ठेका दिया गया जो कि वर्ष 2010 तक चला

इसी बीच 2010 में आंचल धर्म कांटा वेलफेयर सोसाइटी को यह टेंडर दिया गया लेकिन हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स एसोसिएशन की संपूर्ण संपत्ति तथा मशीनरी विभिन्न गोला गीतों पर लगी रही सिर्फ फर्जी कागजी कार्यवाही कर नाम बदल दिया गया

शिकायतकर्ता जाहिद अली पुत्र मजीद खान निवासी आजाद नगर लाल कुआं ने शिकायत की है कि वह इस समिति का पदाधिकारी रहा है तथा वह इस सोसाइटी में अंश धारक है।

वर्ष 2010 में इस सोसाइटी से गोला से अप खनिज जुलाई का टेंडर हटा दिया गया ले जिसे कागजी जालसाजी में आंचल धर्म कांटा संगठन के नाम पर टेंडर दिया गया लेकिन हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स एसोसिएशन का पूरा साजो समान सारे धर्म कांटे, क्यों सभी गेटों पर बने रह हुए है।। जाहिद अली का कहना है जब हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स एसोसिएशन का टेंडर हट गया था तो उसे इस पूरी संपत्ति तथा वन विकास निगम से हुई आय का शेयर उसे अभी तक नहीं दिया गया।

इसके बाद वर्ष2010 से 2023 तक आँचल धर्म कांटा एसोसिएशन इस पर कार्य करती रही लेकिन इस एसोसिएशन में पूर्व की हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के परिजन ही काबिज रहे तथा संपूर्ण मशीनरी और धर्म कांटे हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ऑनर्स एसोसिएशन के ही कार्य करते रहे है। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि वन विकास निगम के आला अधिकारियों तथा कर्मचारियों क वर्ष 2023 से अब 4 वर्ष के लिए मैसर्स ओम गुरु ट्रेडर्स को धर्म कांटा संचालन करने का टेंडर मिला हुआ है सबसे बड़ी तारीफ की बात यह है कि अभी भी सभी गेटों पर हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के ही कांटे काबिज है इस तरह से स्पष्ट किया जाए तो यह बात सामने आती है की पुरानी शराब को अलग-अलग नई बोतलों में पेश करके वन निगम के अधिकारी इन जालसाजी अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष के साथ आर्थिक कूटनीति के तहत इसको अंजाम दे रहे हैं।

जबकि नियम के अनुसार जब हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का टेंडर निरस्त होकर आंचल धर्म कांटा संगठन को टेंडर मिला तो पुरानी संगठन का पूरा साजो समान तथा उनकी सम्पूर्ण साजो सामान

खनन गेटों से हटा दिया जाना चाहिए था तथा सभी अंश धारक पदाधिकारी को उनका लाभांश वितरित कर दिया जाना चाहिए था शिकायतकर्ता जाहिद अली ने कहा कि 20 वर्ष हो जाने के बाद भी उन्हें ना तो अभी तक अपना लाभांश मिला है और ना ही उनकी एसोसिएशन की संपत्ति का उन्हें कोई हिस्सा मिला है ।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी कालाढूंगी रोड महासचिव राकेश मौगा निवासी गली नंबर 3 रामपुर रोड हल्द्वानी तथा कोषाध्यक्ष श्री एतेहशाम खान निवासी लाइन नंबर 13 आजाद नगर हल्द्वानी इस पूरे मामले में सम्मिलित हैं तथा शुरू से लेकर आखिर तक इन्हीं लोगों के परिजन इन धर्म कांटा संगठन की समिति में डटे हुए हैं इनका निगम के अधिकारियों के साथ अर्थपूर्ण सांठHगाठ गांठ है प्रतिदिन इन सभी कांटों से ₹100000 की आमदनी प्राप्त हो रही है। सभी प्रकार की संपत्ति हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी की है लेकिन अलग-अलग संगठन का गठन कर फर्जी तरीके से कार्य किया जा रहा है अगर टेंडर बदल गया है तो हल्द्वानी लाल कुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी की संपत्ति अभी तक गोला के गीतों पर क्यों लगी है

इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार सचिव बन उत्तराखंड सरकार तथा आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी जनपद नैनीताल को इस संबंध में शिकायत भेजी है शिकायतकर्ता जाहिद अली पुत्र मजीत खान निवासी आजाद नगर लाल कुआं ने यह पूरी शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से भेजी है इस शिकायत के बाद आ अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं संभवत इस पर शीघ्र ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है धामी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने के निर्देशों के तहत अगर बड़ी कार्यवाही हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी