मुखानी थाना पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध चरस के साथ एक किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस के द्वारा नशा विरुद्ध अभियान चलाया जा रहे हैं इसी को लेकर एक बड़ी खबर मुखानी थाना से सामने आ रही है यहां पर मुखानी थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंबल पुल के पास से संदिग्ध व्यक्ति की तलाश और तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के दौरान पुलिस ने ऑल्टो कार वाहन संख्या यूके 04 aa 0349 को पुलिस ने रोक कर चेक किया जिसमें पुलिस को 8 किलो भारी मात्रा में चरस बरामद हुई बता दें कि वाहन में बैठे आरोपी किशोर पडलिया 35 वर्ष पुत्र देवी दत्त पडलिया निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Ad
Ad

जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह यह चरस आसपास के लोगों से इकट्ठा करके लाया है और इस क्रम में उसने आगे बताया कि इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन लगने की वजह से बेरोजगारी के चलते वह चरस तस्करी का काम करना शुरू किया है इसमें वह कोई प्रोफेशनल तस्कर नहीं है इससे पहले वह सिडकुल कंपनी में काम करता था लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से कंपनी की ने उसे निकाल दिया जिसके बाद उसके द्वारा यह कार्य किया गया है वही पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल करने वाले वाहन ऑल्टो कार को भी सील कर दिया है बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 लाख इसके दाम बताए जा रहे हैं वहीं पुलिस ने बताया कि युवक का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एसओजी, मुखानी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार, लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी,कॉन्स्टेबल कुंदन कठायत, अशोक रावत एसओजी, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, जगदीश राठौर, केदार थाना मुखानी मौजूद थे। वहीं एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस अवैध नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाती जाएगी।

Report by-ankur saxena