चारधाम यात्रा में पहले ही दिन व्यवस्थाओं का ऐसा रहा हाल, सवा चार घंटे पानी ना मिलने से तीर्थयात्री रहे परेशान

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा का कल से आगाज हो गया है। जहां एक ओर प्रशासन यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर तमाम दावे कर रहा है तो वहीं ये दावे पहले ही दिन फेल होते नजर आए। यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं का ऐसे हाल था कि पहले ही दिन यात्रियों को सवा चार घंटे तक पानी भी नसीब नहीं हुआ।

Ad
Ad


चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ ही पहले ही दिन ट्रांजिट कैंप में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। सुबह छह बजे यात्री पंजीकरण कराने पहुंचे थे। इन यात्रियों को चार घंटे तक पीने के लिए पानी नहीं मिला।


करीब 10:15 बजे के बाद यात्रियों को पानी की आपूर्ति हो सकी। इतना ही नहीं चारधाम यात्रा के ट्रांजिट कैंप में व्यवस्थाओं को देखने के लिए सुबह प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी भी वहां मौजूद नहीं था।


यात्रियों को पीने के लिए घंटों तक नहीं मिला पानी
चारधाम यात्रा में ट्रांजिट कैंप में शनिवार को सुबह छह बजे मध्यप्रदेेश के रतलाम, धार, भिंड, मुरैना और गुजरात के जामनगर के यात्रियों का समूह पहुंचा। ये यात्री रातभर सफर करके यहां पहुंचे थे।


लेकिन जब यात्री पानी लेने के लिए वाटर कूलर के पास गए तो उसमें पानी ही नहीं था। यात्रियों को शौचायल जाना था लेकिन पानी ना होने के कारण यात्री परेशान रहे।


यात्रियों की समस्याएं सुनने को मौके पर नहीं कोई अधिकारी
चारधाम ट्रांजिट कैंप में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यात्रियों को दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ा इसके साथ ही उनकी समस्या सुनने के लिए वहां कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं था। यहां तक गढ़वाल आयुक्त के निर्देश के बाद भी कैंप में अब तक हेल्प डेस्क भी नहीं खोली गई।