नर्सिंगआंदोलन – बुद्ध पार्क ही बन गय हॉस्पिटल,वापस आकर फिर शुरू हुई भूख हड़ताल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

नर्सों की नियुक्ति को लेकर चल रहे भूख हड़ताल के पांचवे दिन भी लगातार अनशन स्थल पर गहमागहमी रही. जबरन उठाए गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए ने आंदोलनकारियों ने अपनी भूख हड़ताल दोबारा शुरू कर दी है.

आंदोलनकारियों की इस जज्बे को देखकर प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए हैं प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. गौरतलब है कि 2621 पदों विज्ञप्ति निकालने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आंदोलनकारी उग्र है.

पहले दिन से आंदोलन में बैठे बबलू कविता तनुजा रघुवीर भूख हड़ताल में बैठे थे उन्हें प्रशासन ने रात के 11:00 बजे उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कर दिया. उनके स्थान पर मुकेश और केशव आंदोलन के तहत हड़ताल पर बैठ गए ऐसा लग रहा है कि बुधवार को ही अस्पताल बन गया है वहां पर आंदोलनकारी लेट कर भी आंदोलन में अपनी भागीदारी कर रहे हैं वही उनकी हालत खराब होने पर उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है.