बिग ब्रेकिंग -संघ में अब महिलाए भी मुख्य भूमिका तैयारी में ? बीजेपी से समन्वय बनाने वाली टीम में के कतरे जाएँगे पर (पढ़े खबर )

ख़बर शेयर करें

समलखा,पानीपत एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

स्वयंसेवक संघ (RSS) अब सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन चुकी है सिर्फ सिर्फ नेतृत्व को इस पर हामी भरनी है. महिलाएं भी अब r.s.s. में संघ की वेशभूषा में दिखेंगी. ऐसा नहीं है कि महिलाएं संघ में सक्रिय नहीं है वह राष्ट्र सेविका समिति के माध्यम से पहले से ही जुड़ी है महिलाओं को सीधे तौर पर अपने माध्यम से इस संघ में एंट्री कराएगी.

इसके अलावा संघ भारतीय जनता पार्टी के साथ समन्वय बनाने वाले कई चेहरों को बदलने के मूड में दिख रही है वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संघ की यह सबसे बड़ी सभा है जिस संघ के मुख्य लोगों के अलावा करीब 1400 स्वयं सेवक शामिल हुए थे..

जिस तरह से रिपोर्ट छन कर आ रही है रही है उससे यह भी तय माना जा कि संघ में भी कुछ लोगों को जिम्मेदारी से हटाया जा स सकता है..

महिला सशक्तीकरण, परिवार कल्याण, लैंगिक भेदभाव उन्मूलन के प्रति जागरूकता,सांस्कृतिक कार्यों के प्रति परिवारों में जागरूकता, पर्यावरण संवर्धन और समाज के विभिन्न वर्गों में आपसी सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से संगठन द्वारा जारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में महिला स्वयंसेवकों को ज्यादा सशक्त भूमिका सौंपी जा सकती है. ये कार्यक्रम आरएसएस की महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति के माध्यम से संचालित किए जा सकते हैं.


आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के समालखा में आयोजित की जा रही संगठन की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इससे संबंधित विषयों पर विचार किया जा सकता है. विचार-विमर्श के बाद इससे संबंधित एक प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. संघ की सबसे शक्तिशाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पास प्रतिवेदन को आगामी वर्षों में स्वयंसेवकों के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में लागू किया जाता है. इस अर्थ में यह प्रस्ताव बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है.


आरएसएस के शताब्दी वर्ष तक संघ देश के हर ब्लॉक स्तर तक पहुंचने की योजना बना रहा है. अभी भी वह देश के 42,613 क्षेत्रों में 68,651 शाखाएं संचालित कर रहा है. इसे बढ़ाकर एक लाख शाखाएं किये जाने की योजना है. राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा महिलाओं के लिए अलग से शाखा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. संघ महिलाओं की शाखाओं को बढ़ाने के लिए भी विचार कर रहा है. महिला शाखा को दो गुना तक किए जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए राष्ट्र सेविका समिति के माध्यम से एक अलग अभियान संचालित किया जाएगा.