अब पुलिस भी सेफ नहीं… घर पर नहीं था कोई, महिला कांस्टेबल ने प्रेमी को बुलाया, फिर सुबह बिना कपड़ों के मिली लाश

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

गांधीनगर के सेक्टर-24 में महिला कांस्टेबल रिंकल का शव संदिग्ध हालात में घर से बरामद हुआ. पुलिस ने कांस्टेबल के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा.

Gandhinagar: गुजरात के गांधीनगर से बेहद खौफनाक घटना सामने आ रही है. मंगलवार को गांधीनगर के सेक्टर-24 में एक महिला कांस्टेबल की लाश उसके ही भाई के घर से बरामद हुई, जिसके बाद वहां के लोगों में दहशत फैल गई है. लोगों का मानना है कि जहां पुलिस वाली सेफ नहीं है, वहां एक आम आदमी की क्या कीमत है. बता दें कि कांस्टेबल का शव बिना कपड़ों के मिला था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है.

घर पर नहीं था कोई, महिला कांस्टेबल ने प्रेमी को.. सुबह बिना कपड़ों के मिली लाश

घर के अंदर नग्न अवस्था में मिला शव

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकल नाम की यह महिला कांस्टेबल अहमदाबाद के शाहिबाग पुलिस मुख्यालय में तैनात थी. वह अपने भाई और भाभी के साथ सेक्टर-24 स्थित पाठ्यपुस्तक मंडल स्टाफ क्वार्टर्स में रहती थी. सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह ड्यूटी से घर लौटी थी. अगले दिन जब परिवार के लोग, जो उस समय भावनगर गए हुए थे, उससे संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने पड़ोसी को खबर दी. पड़ोसी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया. जैसे ही वह अंदर गए, तो उन्होंने रिंकल का शव देखा और तुरंत पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी. डॉक्टर ने मौके पर ही रिंकल को मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबरें

प्रेमी को किया गिरफ्तार

जांच में पता चला कि रिंकल का एक युवक से प्रेम संबंध था. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी. जब उसका मोबाइल फोन बंद मिला तो तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से उसे गांधीनगर से ही पकड़ लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

बलात्कार की पुष्टि नहीं

हालांकि रिंकल का शव नग्न अवस्था में मिला था, लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि अभी तक यौन शोषण की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की पैनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण और चोटों के नेचर का पता चल पाएगा.

पुलिस की जांच जारी

गांधीनगर क्राइम ब्रांच ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू को समझा जा सके. इस मामले में सेक्टर-21 थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है