अबकी बार युवाओं के हाथों में ‘राजनीति’ की पतवार, युवा कर सकते हैं बड़ा फेरबदल,पड़े ख़बर
युवाओं के हाथों में ‘राजनीति’ की पतवार
लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तराखंड में कुल मतदाताओं का आंकड़ा जारी किया गया है। जिसमें इस बार युवा मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यानी आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के युवा पांच लोकसभा सीटों पर किसी भी राजनीतिक दल की तकदीर लिखने का काम अपने वोट के जरिए करेंगे।
अबकी बार युवाओं के हाथों में ‘राजनीति’ की पतवार
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। तो वहीं निर्वाचन आयोग के द्वारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची को लेकर आंकड़े जारी किए गए है। जिसमे में कई पहलुओं को निर्वाचन आयोग ने शामिल किया है। लेकिन जो सबसे दिलचस्प पहलू है वो युवा मतदाताओं को लेकर है। जिनके हाथों में इस बार किसी भी राजनीतिक दल की तकदीर लिखने का मौका है।
उत्तराखंड में है कुल 82 लाख 37 हजार 423 मतदाता
उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की बात करें तो 82 लाख 37 हजार 423 मतदाता हैं। जिनमें अलग-अलग आयु वर्ग के आंकड़ें भी आयोग के द्वारा जारी किए गए है। 18 से 19 साल के युवा जो पहली बार मतदाता बने हैं उनका आंकड़ा एक लाख 29 हजार 62 है। 20 से 29 साल के 16 लाख 59 हजार 290 वोटर है। जबकि 30 से 39 साल के 22 लाख 44 हजार 926 वोटर हैं। 40 से 49 आयु वर्ग के मतदाताओं का आंकड़ा 17 लाख चार हजार 530 है।
50 से 59 के बीच का यही आंकड़ा 11 लाख 86 हजार 686 है। तो वहीं 60 से 69 साल के सात लाख 50 हजार 563 मतदाता है। जबकि 70 से 79 के बीच का यही आंकड़ा चार लाख 14 हजार 114 बैठता है। इसके साथ ही राज्य में अस्सी साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या एक लाख 54 हजार 259 है। सौ साल से अधिक उम्र के मतदाता सिर्फ एक हजार 411 है, जिसमें 853 महिलाएं और 558 पुरुष हैं। जबकि दिव्यांग वोटरों की संख्या 69 हजार 974 है।
युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख के पार
अब केवल युवा वर्ग के मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो 18 से 39 साल के 40 लाख 33 हजार 278 मतदाता युवा हैं। जो कि 50 प्रतिशत के लगभग बैठता है। अगर वोट प्रतिशत युवाओं का ज्यादा रहा रहा तो जिस दल की ओर युवाओं का रूझान ज्यादा रहा वही पांच लोकसभा सीट वाले उत्तराखंड में उस दल की जीत तय है।
युवाओं में है पीएम मोदी का क्रेज – वित्त मंत्री
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज युवाओं में बखूबी देखने को मिलता है और केंद्र की सरकार के काम हो या फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस तरीके से कम हो रहे हैं उसे पर युवाओं का भरोसा कायम हुआ है। उनका कहना है कि हर युवा मतदाता भारतीय जनता पार्टी को ही मतदान करेगा और पांचो लोकसभा सिम उत्तराखंड से भाजपा फिर से जीतेगी।
कांग्रेस युवाओं के हित की आवाज
कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में युवाओं के हित की आवाज बनकर कांग्रेस खड़ी है। भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले में युवाओं के साथ खड़े होने की बात हो या फिर अंकित भंडारी हत्याकांड में जिस तरीके से युवा सड़कों पर था उसका साथ भी कांग्रेस के द्वारा बखूबी तरीके से दिया गया। इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि आज भी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है इसलिए उत्तराखंड का युवा कांग्रेस के साथ है। लोकसभा चुनाव में भी युवा मतदाता कांग्रेस को ही वोट करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें