अब नहीं होगा ‘पेपर लीक’ और परीक्षा में गड़बड़ी, बन रहा नया कानून, आज सदन में पेश हुआ विधेयक

ख़बर शेयर करें




देश में कुछ समय से पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी के कई मामले देखने को मिले। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। सरकार ने परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक खास प्लान बनाया है। जल्द ही सरकार परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए नया कानून लेकर आ रही है। यह कानून प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं पर लगाम लगाएगा। इसके लिए सरकार ने सोमवार को लोक परीक्षा विधेयक 2024 को लोकसभा में पेश किया।

Ad
Ad


विधेयक में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और और करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने हाल में इस विधेयक को मंजूरी दी थी। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सदन में इसे पेश किया।

क्या कहता है विधेयक?
रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित विधेयक में छात्रों को निशाना नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इसमें संगठित अपराध, माफिया और साठगांठ में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। विधेयक में एक उच्च-स्तरीय तकनीकी समिति के गठन का भी प्रस्ताव है जो कम्प्यूटर के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिश करेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई थी चिंता
यह एक केंद्रिय कानून होगा और इसके दायरे में संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं और केंद्रीय विश्वविघालयों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षाएं भी आएंगी। इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत पर गत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंता से अवगत है। उन्होनें कहा कि, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का फैसला लिया गया है