अब इन विषयों पर MA कराएगा IGNOU, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जुलाई 2023 सत्र से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एमए में कई नए कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। जिनके लिए प्रवेश भी शुरू हो चुके हैं।


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नए विषयों पर एमए की डिग्री प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। जुलाई 2023 सत्र से कई नए विषयों से इग्नू एमए कराएगा। इन विषयों में भौतिकी, भूगोल, हिंदू अध्ययन, एप्लाइड स्टैटस्टिक्स, डिप्लोमा में जनसंख्या और परिवार अध्ययन शामिल हैं।

15 जुलाई तक होंगे एडमिशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इन विषयों में आवेदन शुरू कर चुका है। 15 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में इग्नू का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किए गए कार्यक्रम रोजगारपरक हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों माध्यमों से छात्रों को उपलब्ध होगा।

यहां करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नए विषयों पर शुरू किए गए इन नए कार्यक्रमों के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।