यहां नहीं थम रहा भू-धंसाव का सिलसिला, अब इस जगह आई दरारें, प्रभावितों को किया शिफ्ट

ख़बर शेयर करें

चमोली जनपद के जोशीमठ में भू-धंसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी जोशीमठ में खतरा मंडरा रहा है। जोशीमठ में तलहटी के मारवाड़ी हेलंग बाईपास में सेलंग के नीचे पांच सौ मीटर भूस्खलन हुआ है। इससे कई लोगों के घरों में दरारें आ गई है। जिसके बाद से स्थानीय लोग डर के साए में रात काटने को मजबूर हैं।

Ad
Ad

16 परिवारों पर मंडराया खतरा
मिली जानकारी के मुताबिक आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि जोशीमठ के सुनील गांव में भू-धंसाव से भवनों को खतरा बना हुआ है। जिससे 16 परिवार प्रभावित हुए हैं। पांच प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत कैंप में रहने के निर्देश दे दिए हैं। अन्य परिवारों को भी शिफ्ट होने के लिए कहा गया है।

chamoli news
पांच प्रभावित परिवारों को किया शिफ्ट
इसके अलावा मनोहर बाग वार्ड और सुनील गांव को जाने वाला वैकल्पिक मार्ग पर भी दरारें आई हैं। इसके साथ ही सिंहधार वार्ड में भी खेतों व रास्तों पर नई दरारें आई है।

हालांकि यहां पर पहले से आई दरारें चौड़ी होने की शिकायत स्थानीय नागरिकों ने तहसील प्रशासन से की है।तहसील प्रशासन की टीम ने सुनील वार्ड के नेगी मोहल्ला और पंवार मोहल्ला में हो रहे भू-धंसाव का निरीक्षण किया।