भारी बारिश के चलते उफान पर आई नदियां, चेतवानी रेखा के ऊपर बह रही गंगा

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में हो हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है। जिसके बाद से जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को गंगा का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट कर किया गया है।

Ad
Ad

चेतवानी रेखा के ऊपर बह रही गंगा
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर को पार कर गया है। बता दें इस वक्त गंगा 293.60 मीटर पर बह रही है। खतरे का निशान 294 मीटर पर है। पुलिस-प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों से लोगों को दूर रहने की अपील की गई है।

हरिद्वार में अवकाश घोषित
मौसम विभाग क अल्लेर्ट के बाद जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी करते हुए कक्षा एक से बाहरवीं तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज अगले 24 घंटे में पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

इसके अलावा देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इन जिलों में तीन से चार घंटे की भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। जिसे देखते हुए नदी किनारे रह रहे लोगों से आगामी 15 अगस्त तक सावधानी बरतने की अपील की है।