आज भी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यानी की गुरुवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए न जाने की हिदायत दी है।

Ad
Ad

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 21 जुलाई तक देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और हाईवे बंद हो सकते हैं। जिस वजह से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील की है।

वहीं बताते चले आज सुबह की शुरुआत राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग के निदेशक के पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर 21 जुलाई के बाद प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।