नैनीताल-स्कूटी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 16 साल के किशोर की मौत, एक घायल
गांव-गांव में आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं पर देखरेख के अभाव और गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें जर्जर हो रही हैं. नैनीताल में बीती रात स्कूटी सवार किशोर गड्ढे में अनियंत्रित होकर जा गिरा. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि दूसरा किशोर घायल बताया है
16 साल के किशोर की मौत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शासन प्रशासन के अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कें दुरुस्त करने का निर्देश दे चुके हैं. बावजूद इसके ये सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं. लेकिन मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हैं. शनिवार रात भीमताल के मेहरागांव में सड़क के गड्ढे से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. हादसे में 16 साल के किशोर चेतन निवासी मेहरागांव की मौत हो गई. जबकि स्कूटी के पीछे बैठा किशोर घायल है.
दूसरे किशोर को किया हायर सेंटर रेफर
बता दें शनिवार को चेतन की बहन का जन्मदिन था. बर्थडे पार्टी के बाद करीब 11 बजे चेतन अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से निकला था. चेतन के साथ स्कूटी में उसका दोस्त ईशान भी सवार था. घर से आधा किलोमीटर आगे पहुंचने पर स्कूटी का पहिया गड्ढे में जा गिरा. चेतन का सिर सड़क किनारे एक पत्थर से जा टकराया. जिससे वो गंभीर घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया. जबकि ईशान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें