नैनीताल -यहां पर गुलदार ने मचाया आतंक, हुआ पिंजरे में कैद

ख़बर शेयर करें

रामनगर क्षेत्र के गुलदार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर वन विभाग तराई पश्चिमी को जानकारी मिली कि गुलदार पालतू मवेशियों के साथ ही इंसानों पर हमला कर चिलकिया और टांडा के बीच एक बगीचे में घुस गया है. जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर मौके पर पिंजरा लगाया और गुलदार को कैद किया , जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते आबादी क्षेत्रों में बाघ और गुलदार की लगातार मूवमेंट देखने को मिलता है. बीते रोज वन प्रभाग तराई पश्चिमी के टांडा और चिल्कीया क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग घरों में कैद होकर रह गए थे.गुलदार के खौफ के कारण जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं अब लोग इधर उधर जाने में डर रहे है और शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं।

Ad
Ad

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जबकि गुलदार पिछले 6 महीने में टांडा और चिल्कीया क्षेत्र में करीब 3 से ज्यादा लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है. वहीं बीते माह चिल्कीया गांव में महेंद्र नाम के व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था, तब से लगातार वन विभाग गुलदार पर नजर बनाए हुए था. जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि गुलदार रामनगर के चिल्कीया और टांडा के बीच में एक मोबिन नाम के व्यक्ति के बगीचे में घुसा है।वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए शाम को ही पिंजरा लगा दिया और कुछ देर बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया.वहीं वन विभाग की टीम गुलदार को रामनगर कार्यालय ले गई, जहां गुलदार को जांच कर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।