हल्द्वानी ब्रेकिंग^- बाजारों में अतिक्रमण पर नगर निगम का बड़ा अभियान

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने रविवार को प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शहर के प्रमुख बाजारों में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई पटेल चौक, मीरा मार्ग, बर्तन बाजार, सदर बाजार और कालाढूंगी चौराहे पर की गई। अभियान के दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए सामानों को जप्त कर लिया गया और अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर 25 हजार रुपये का चालान लगाया गया।इसी के साथ बाजार क्षेत्र में बिना नगर निगम वेंडिंग कार्ड के ठेला लगाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण और अवैध ठेलों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए लगातार बाजार क्षेत्रों में अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है ताकि लोग नियमों का पालन करें। कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान मौके पर मौजूद रहे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि फुटपाथ और बाजार जनता की सुविधा के लिए हैं, उन्हें कब्जे से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम आगे भी इसी तरह सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई करता रहेगा।