सड़क पर बह रही सीवर की गंदगी, शिकायत के बाद भी नगर निगम मौन

ख़बर शेयर करें


देहरादून: राजधानी देहरादून को एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने का काम चल रहा है। दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत स्मार्ट नहीं है। स्थिति यह है कि सीवर की गंदगी सड़कों पर बह रही है। गंदगी से लोग खासे परेशान हैं। नगर निगम से शिकायत भी की गई। बावजूद, कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Ad
Ad


यह हाल उस राजपुर रोड का है, जिसे देहरादून की सबसे वीआईपी और अच्छा इलाका कहा और माना जाता है। यहां इंद्रलोक होटल के पास ही नागपाल टी-स्टॉल है। टी-स्टॉल के पास सीवर की गंदगी पिछले कई दिनों से सड़क पर बह रही है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


नगर निगम गर्मियों के बीमारियों से बचाने के लिए उपाय करने के दावे तो करता है, लेकिन जिस समस्या के बारे में उनसे शिकायत की जा रही है। उसका कोई संज्ञान तक नहीं ले रहा है। सीवर की गंदगी के कारण बीमारियों का भी खतरा हो रहा है। दुर्गंध के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।