मेडिकल कॉलेज में इस बात को लेकर एमएमबीबीएस छात्र हुए मुखर
5 वे दिन भी किया प्रदर्शन
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा के लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ एमबीबीएस के छात्र मुखर हो गए हैं। पिछले 5 दिनों से कॉलेज के बाहर गेट पर आकर बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
कालेज गेट पर सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान छात्रों का कहना था की राज्य के मेडिकल कॉलेज में देश के नामी-गिरामी मेडिकल कॉलेजों की फीस के मुकाबले चार गुना अधिक फीस ली जा रही है जो कि इस गरीब राज्य के बच्चों के बस की बात नहीं है।
छात्र नेताओं का कहना है कि प्रत्येक छात्र के अभिभावकों को साढ़े लाख से अधिक फीस प्रतिवर्ष देनी पड़ रही है जोकि काफी ज्यादा है। छात्रों का कहना है कि देश के बड़े राज्यों में जहां बड़े-बड़े नामी-गिरामी मेडिकल कॉलेज है वहां भी फीस बहुत ही कम है जिससे मेधावी एवं गरीब घर के बच्चों को भी मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने में दिक्कत नहीं होती है । लेकिन सरकार ने उत्तराखंड में फीस की वृद्धि कर मेडिकल शिक्षा को आम छात्रों की पहुंच से दूर कर दिया है। सरकार अगर उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो उनका धरना प्रदर्शन भी शुरू हो जाएगा और आंदोलन लंबा भी खींच सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें