189 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में से 16 सीबीएसई स्कूलों को नहीं मिल पाई मान्यता ,जाने वहज

ख़बर शेयर करें

राज्य में अधूरे मानकों की वजह से 189 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में से 16 को सीबीएसई से मान्यता हासिल नहीं हो पाई है।और अब इन स्कूलों को मान्यता का पोर्टल खुलने पर नए सिरे से कोशिश शुरुआत की गई है। अटल स्कूल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इन स्कूलों में छात्रों के सभी प्रकार की फीस आदि का पूरा खर्च सरकार खुद ही उठा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि, अटल उत्कृष्ट स्कूलों की मान्यता पर प्रक्रिया जारी है। शेष 16 की मान्यता भी जल्द ही जारी हो जाएगी। इनकी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैूं।

Ad
Ad