विधायक डॉ प्रमोद ने नए ट्रेड की स्वीकृति के लिए सीएम का ऐसे जताया आभार
Ranikhet/भिकियासैंण skt. com
रानीखेत विधानसभा के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत चनोंलिया पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ट्रेड के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
इससे पहले इस पॉलिटेक्निक में सिर्फ एक ट्रेड चल रहा था तथा क्षेत्र के युवाओं को पॉलिटेक्निक का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था लोगों के आवाहन पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने इसकी महत्व को समझते हुए मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष मजबूती से पहल करते हुए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ट्रेड खोलने क का आग्रह किया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर स्वीकृति दे दी यह ट्रेड इसी सत्र से चालू किया जाएगा तथा भिकियासैंण तहसील तथा रानीखेत विधानसभा के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले यहां पर एक ही ट्रेड सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड ही चलता था अब इस सत्र से दो ट्रेडिंग में तकनीकी शिक्षा युवाओं को उपलब्ध होगी इस कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ट्रेड में 30 सीटे स्वीकृत है डॉ प्रमोद नैनवाल ने बताया कि वह इस पॉलिटेक्निक में डी फार्मा समेत अन्य ट्रेडिंग के लिए लगातार प्रयासरत है ।शीघ्र अन्य ट्रेड भी यहां पर स्वीकृत कराए जाएंगे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ट्रेड खोलने से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल है तथा उन्होंने इस ट्रेड की स्वीकृत करने में स्थानीय विधायक प्रमोट नैनवाल के प्रयासों की शरण की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें